अंतरराष्ट्रीय पॉलिथीन बैग मुक्त दिवस पर रोटरी काशी ने लोगों को किया जागरूक

अंतरराष्ट्रीय पॉलिथीन बैग मुक्त दिवस पर रोटरी काशी ने लोगों को किया जागरूक

वाराणसी सिटी।  अंतरराष्ट्रीय पॉलिथीन बैग मुक्त दिवस के अवसर पर शनिवार को रोटरी काशी की तरफ से  प्लास्टिक बैग मुक्ति के लिए जन जागरण अभियान का संकल्प लिया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंडल अध्यक्ष रोटेरियन संजय अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर रोटरी  काशी के अध्यक्ष रोटेरियन डॉ बृजेश कुमार जायसवाल और इस कार्यक्रम के संयोजक रोटेरियन श्याम जी रस्तोगी के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने सिगरा स्टेडियम के पास फल मंडी एवं सब्जी मंडी के आसपास फुटकर विक्रेताओं के ठेलों पर प्लास्टिक बैग मुक्ति से लिखे रोटरी लोगो वाले पोस्टर, स्ट्रिप पर  विभिन्न आकर्षक संदेश/स्लोगन लगाए गए। 

फुटकर विक्रेताओं के साथ साथ वहां पर खरीदारी कर रहे लोगों से भी पर्यावरण की रक्षा एवं देश की स्वच्छता के लिए प्लास्टिक बैग छोड़ने तथा घर से कपड़े के झोले लाने की अपील की गई। इस अभियान को लोगों द्वारा बहुत ही सराहा गया एवं उन लोगों ने प्लास्टिक बैग से दूरी बनाने एवं अपने घर से कपड़े के झोले ला कर सामान खरीदने का वादा किया। इस अभियान के संयोजक रोटेरियन श्याम जी रस्तोगी ने इस अभियान को शहर के विभिन्न हिस्सा में फैलाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर रोटीरी काशी के रोटेरियन सीए रमेश गुप्ता, रोटेरियन आयुष्मान सुरेखा, रोटेरियन अरुण तिवारी, रोटेरियन महेश गुलाटी, रोटेरियन माजिद खान आदि सदस्यों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाया।