स्मृति ईरानी ने कहा - राहुल जी आपको और मम्मी जी को एक नया भाषण लेखक लाने की जरूरत है

स्मृति ईरानी ने कहा - राहुल जी आपको और मम्मी जी को एक नया भाषण लेखक लाने की जरूरत है

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के  प्रदेश कांग्रेस नेता अजय राय  ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर एक बयान दिए जिसके बाद अब विवाद खड़ा हो गया है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने खुद ट्वीट कर अजय राय पर पलटवार किया है। ईरानी ने कहा कि कि ‘सुना है राहुल गांधी जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है। तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं?’ दरअसल, कांग्रेस नेता अजय राय ने एक प्रेसवार्ता में कहा था कि अमेठी गांधी परिवार की सीट थी, है और हमेशा रहेगी। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा, "आपको और मम्मी जी को अपने मायसोगिनिस्ट (महिला विरोधी) गुंडों को एक नया भाषण लेखक लाने की जरूरत है।"

यह पूछे जाने पर कि क्या गांधी अमेठी से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, राय ने संवाददाताओं से कहा, "यह गांधी परिवार की सीट रही है। राहुल जी वहां से लोकसभा सांसद रहे हैं। राजीव (गांधी) जी और संजय भी हैं।" गांधी) जी, और उन्होंने इसकी सेवा की है।"