सोलोमन द्वीप में भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए गए  

सोलोमन द्वीप में भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए गए   

सिडनी। दक्षिणी प्रशांत क्षेत्र के सोलोमन द्वीप में रविवार को भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गयी। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वे ने कहा आज सोलोमन द्वीप समूह से 202 किलोमीटर दूर एसएसई के लेता में भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए गए।

भूकंप का केन्द्र 12.50 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 166.22 डिग्री पूर्वी देशांतर और जमीनी सतह से 29.73 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप से अभी तक किसी के जानमाल की कोई सूचना नहीं है।