बसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर सरस्वती पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुए

डॉ. रंजना सिंह बुन्देला का मानना है कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों का चहुंमुखी विकास होता है । और ये सही भी है, इन कार्यक्रमों की मदद से बच्चे अपनी भारतीय संस्कृति को जानते है....

बसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर सरस्वती पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुए
बसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर सरस्वती पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुए

फीचर्स डेस्क। बसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर पार्थ फाउंडेशन एवं बच्चों की शिक्षण संस्था किड्ज लॉन्चर के संयुक्त तत्वाधान में रॉयल सिटी में स्थित मन्दिर के प्रांगण में बच्चों के आउटडोर गेम्स ,चित्रकला, पेंटिंग तथा अन्य मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।

संस्था की अध्यक्ष डॉ. रंजना सिंह बुन्देला ने कहा कि वसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी सरस्वती की आराधना करते हैं । उन्होंने कहा बालिकाओं में देवी का वास होता है, इसलिए इस दिन देश के कई हिस्सों में कन्या पूजन का भी प्रावधान है।

मन्दिर प्रांगण में मां सरस्वती के पूजन के बाद पीले वस्त्रों व पुष्पों से भव्य तरीके से सजाया गया।
इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने नृत्य, नाटक प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की भाजपा की जिला संयोजक दीप्ति राठौर ने पार्थ फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता बच्चों की मानसिकता को परिपक्व करती है और भारतीय संस्कृति से नौनिहाल परिचित होते हैं ।


प्रतिभाग करने वाले समस्त बच्चों को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र वितरित किए गए । इस अवसर पर प्रबंधक शिवाली अग्रवाल, आनंदी पमलानी, माही सिंह, रश्मि श्रीवास्तव, दीपिका अग्रवाल, मेघा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।