जयपुर में पोक्सो अधिनियम के विभिन्न प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए किया गया एक सत्र का आयोजन

बाल यौन शोषण एक प्रमुख चिंता का विषय है जो इन दिनों बढ़ रहा है और बाल यौन शोषण से लड़ने के लिए, यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी इस समस्या से.....

जयपुर में पोक्सो अधिनियम के विभिन्न प्रभावों के बारे में  जागरूक करने के लिए किया गया एक सत्र का आयोजन

जयपुर सिटी। मालवीय नगर स्थित ज्ञान विहार स्कूल  के सभागार में प्रिंसिपल राकेश उपाध्याय के मार्गदर्शन में कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं को पोक्सो अधिनियम के विभिन्न प्रभावों के बारे में  जागरूक करने के लिए एक सत्र आयोजित किया गया। बाल यौन शोषण एक प्रमुख चिंता का विषय है जो इन दिनों बढ़ रहा है और बाल यौन शोषण से लड़ने के लिए, यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी इस समस्या से निपटने के लिए अपने-अपने तरीके से जिम्मेदारी लें। 

वरिष्ठ शिक्षिका रेनू शर्मा ने बताया कि गर्ल्स किस प्रकार जागरूक होकर इससे अपने को बचा सकती है व निर्भय हो अपने साथ होने वाली घटना के बारे में  टीचर्स तथा माता पिता को बता सकती है।
इसे बेहतर ढंग से समझने के लिए शिक्षिका मेघना कोठारी और गौरी प्रधान के द्वारा पीपीटी दिखाकर बखूबी समझाया गया ।
यह विशेष रूप से लड़कियों के लिए एक सत्र था जहां उन्हें इस अधिनियम की बारीकियों के बारे में बताया गया था।यह एक संवाद सत्र था जहां लड़कियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और ऐसे मामलों से निपटने के दौरान आत्मविश्वासी होने का संकल्प लिया।