LIC के पास 'बेकार' पड़े हैं 20,000 करोड़ रुपये, कोई नहीं है दावेदार

LIC के पास 'बेकार' पड़े हैं 20,000 करोड़ रुपये, कोई नहीं है दावेदार

नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास 20,000 करोड़ रुपये लावारिस पड़े हैं, जिसका कोई दावेदार नहीं है। इन बेकार पड़े रकम की वैल्यू कई बड़ी कंपनियों के बराबर है। दरअसल, LIC ने सेबी के पास आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) का जो ब्योरा जमा कराया है, उसके मुताबिक देश की इस सबसे बड़ी बीमा कंपनी पास 21,539.5 करोड़ रुपये की ऐसी धनराशि पड़ी है, जिसके दावेदार ही नहीं हैं। बता दें कि अगले महीने एलआईसी का आईपीओ लांच हो रहा है और यह देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है। 

बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिना दावे की इस रकम में निपट चुके वे दावे भी शामिल हैं, जिनका भुगतान नहीं किया गया है। बता दें कि यह रकम वह है, जो पॉलिसी केमैच्योर होने पर बकाया बन गईं। इसमें अतिरिक्त भुगतान राशि भी शामिल हैं, जिन्हें रिफंड किया जाना है। सबसे बड़ी देय राशि पॉलिसी के परिपक्व होने के कारण है, लेकिन जहां पैसा निवेशक तक नहीं पहुंचा है। यह धनराशि 19,285.6 करोड़ रुपये या बिना दावे की कुल राशि की करीब 90 फीसदी है। मार्च 2021 से छह महीनों में बिना दावे की कुल राशि 16.5 फीसदी बढ़ी है।