रवींद्र जडेजा आईपीएल में नया आगाज करने को तैयार, बनाया गया चेन्नई सुपरकिंग्स का कप्तान

रवींद्र जडेजा आईपीएल में नया आगाज करने को तैयार, बनाया गया चेन्नई सुपरकिंग्स का कप्तान

स्पोर्ट्स डेस्क। रवींद्र जडेजा आईपीएल में नया आगाज करने को तैयार हैं।  आईपीएल 2022 से पहले उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स का कप्तान बनाया गया है।  टीम को 4 बार चैंपियन बनाने वाले एमएस धोनी ने कप्तानी छोड़ दी है।  टी20 लीग के नए सीजन का आगाज 26 मार्च से होने जा रहा है। पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन सीएसके की भिड़ंत केकेआर से होनी है। अब जबकि जडेजा को नई कमान मिली है, उनसे सभी को बड़ी उम्मीद है।  राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान शेन वॉर्न ने उनकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें रॉकस्टार की उपाधि दी थी।  वॉर्न की कप्ताानी में राजस्थान ने टी20 लीग के पहले सीजन का खिताब भी जीता था।

बीसीसीआई के पूर्व सचिव निरंजन शाह ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, ‘रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया जाना, उन्हें भारतीय क्रिकेट में एक नई पहचान देगा। मुझे उम्मीद है कि एक दिन वह टीम इंडिया की भी कप्तानी करेगा। रवींद्र जडेजा अपने प्रदर्शन से हमेशा लोगों पर अपनी छाप छोड़ते रहे हैं। 2013 में रणजी ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन को देखते हुए एमएस धोनी ने उन्हें सर जडेजा तक कह दिया था। इसके बाद से उन्हें इसी नाम से जाना जाता है। हालांकि जडेजा के लिए टीम इंडिया में जगह बनाना आसान नहीं रहा।