प्रवीण कुशवाहा बनें बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चे के प्रदेश सोशल मीडिया प्रमुख, पूरी लिस्ट देखें  

प्रवीण कुशवाहा बनें बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चे के प्रदेश सोशल मीडिया प्रमुख, पूरी लिस्ट देखें   

लखनऊ। सोमवार को बीजेपी ने प्रदेश पिछड़ा वर्ग मोर्चे के पदाधिकारियों की कि घोषणा कर दी। बता दें कि इस नई कमेटी में आठ प्रदेश उपाध्यक्ष, तीन महामंत्री और आठ मंत्री समेत 25 पदाधिकारी को स्थान मिला है। इस बार घोषणा में मीडिया व सोशल मीडिया प्रभारियों के अलावा शोध अधिकारी भी बनाए गए हैं। इसी कड़ी में चंदौली के प्रवीण कुशवाहा प्रदेश सोशल मीडिया प्रमुख बनाया गया है।

प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर

गोरखपुर के चिरंजीव चौरसिया

मऊ के भास्कर निषाद

कानपुर के जय प्रकाश कुशवाहा

जालौन के बाबा बालकदास पाल

अलीगढ़ के विमलेश वर्मा (लोधी)

गाजियाबाद के योगेंद्र मावी (गुर्जर) व प्रमेंद्र जांगड़ा और मथुरा के भरत राजपूत (छीपी) शामिल हैं।

तीन प्रदेश महामंत्रियों में

मऊ के विनोद यादव

मीरजापुर के संजय भाई पटेल और लखनऊ के रामचंद्र प्रधान(सैन) के नाम शामिल हैं।

प्रदेश मंत्रियों पद पर

लखनऊ के नानकदीन भुर्जी

सहारनपुर के विजेंद्र कश्यप

आजमगढ़ के विनोद राजभर

मथुरा के रुपेंद्र सिंह बंटी चौधरी (जाट)

मेरठ के मुनीश योगी (जोगी)

एटा के यशपाल गोला प्रजापति

लखनऊ के ज्योति सोनी और रमाशंकर साहू प्रमुख हैं।

प्रदेश कोषाध्यक्ष

गाजीपुर के ओम प्रकाश गुप्ता (साहू)

प्रदेश सहकोषाध्यक्ष

लखनऊ के नीरज गुप्ता(हलवाई)

हमीरपुर के विजय कसौधन को कार्यालय प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही गाजियाबाद के सौरभ जायसवाल मीडिया प्रभारी, चंदौली के प्रवीण कुशवाहा प्रदेश सोशल मीडिया प्रमुख और बरेली शिवमंगल साहू प्रदेश शोध विभाग के प्रमुख बनाए गए हैं।