आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी का इस महीने यूपी मे 4 दौरा

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी का इस महीने यूपी मे 4 दौरा

लखनऊ। यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीेजेपी जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं। महज एक महीने में पीएम मोदी यूपी में आठ दौरे कर चुके हैं।  इतना ही नहीं आगामी 18 दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर के बीच पीएम राज्य में चार और दौरे करेंगे, हर दौरे में यूपी की जनता को किसी न किसी परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास की सौगात देंंगे।  पीएम मोदी 18 दिसंबर को शाहजहांपुर के रेलवे मैदान में देश के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। मेरठ से शुरू होने वाला ये एक्सप्रेस-वे यूपी के 12 जिलों से होकर प्रयागराज (इलाहाबाद) पहुंचेगा। इस पर करीब 30 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।  एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने के बाद पीएम जनता को संबोधित करेंगे।  इसके बाद 21 दिसंबर को प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे जहां, लाखों महिलाओं को संबोधित करेंगे।

इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी 23 दिसंबर को एक बार फिर एक दिवसीय दौरे पर काशी आ रहे हैं। 10 दिन के अवधि में पीएम का यह दूसरा दौरा है। इस बार अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को पीएम 1550 करोड़ के योजना की सौगात देंगे।  पीएम मोदी 23 तारीख को एक दिवसीय दौरे पर करिखियाव में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।  इसके अलावा 28 दिसंबर को कानपुर में मेट्रो का उद्घाटन समेत कई अन्य सौगात देंगे।