Online kids contest 2023:  तन्वी ने ड्राइंग के माध्यम से पर्यावरण बचाने का दिया संदेश, देखें विडियो

फीचर्स डेस्क।  गाजियाबाद की तन्वी गुप्ता ने पेपर पर चित्र बनाकर लोगों को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। नन्हें हाथों से बने ये चित्र आपको आकर्षित कर सकता है। बता दें कि तन्वी ने focus24news की तरफ से आयोजित National Talant Kids Online Competition 2023 के ड्राइंग कटेगरी में पार्टीसिपेट किया है। तन्वी का टैलेंट कैसा है आप विडियो में देख सकते हैं। फिलहाल, अभी तक के पार्टीसिपेटर से आगे हैं। लेकिन अभी रिजल्ट आना बाकी है। अब वोटिंग आपको करना है इनका विडियो देखिए और खूब सारा प्यार दीजिये। रिज़ल्ट 10 जून को अनाउंस होगा। लेकिन जजेज़ की बेस्ट विशेज़ हमेशा तन्वी के साथ है।

पर्सनल प्रोफ़ाइल

नाम- तन्वी गुप्ता  

उम्र  – 10

कक्षा – 6th

शहर – गाजियाबाद

फेमस पर्सनेलिटी करेंगी जज

  1. डॉक्टर रीनू यादव, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2019
  2. शीलू त्यागी, मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2018

कंपटीशन के स्पॉन्सर

1.Sumanjli Meshi Da Dhaba
2.Number Cruncher