Drawing Category: वैभवी झुनझुनवाला के नन्हे हाथों का कमाल, देखकर जजेज हो गए निहाल

ड्राइंग एक ऐसी कला है जिसमें आपके हाथों का हुनर दिखता है। अपने हाथों के हुनर को सबके सामने दिखा रही है छोटी सी बच्ची वैभवी।

फीचर्स डेस्क। वैभवी है तो सिर्फ तीन साल की पर उनकी आर्ट इतनी क्यूट है कि लगता है कि उसने अपनी सारी क्यूटनेस कागज में उकेर दी हो । अगर हम उसकी पेंसिल के छिलकों की आर्ट देखे तो वैभवी के क्रिटिविटी का पता अभी से चल जाता है।। वहीं उसकी थंब आर्ट का तो कहना ही क्या । जब उसने ब्रश से पेड़ पत्ती बनाई तो लगा जैसे सच में कोई ट्री हो। जानवरों की ड्राइंग भी बड़ी सफाई से बनाई गई है। जिसमें मछली तो लगा जैसे सामने निकल कर आ जायेगी। इस उम्र में हाथ में इतनी सफाई हर किसी के नही होती। आगे भी प्रैक्टिस जारी रखना वैभवी। आप जैसे बच्चों से ही फोकस 24 न्यूज़ द्वारा आयोजित National Talent Hunt for kids Competition की शोभा है। 10 जून को आने वाले रिजल्ट का सभी को इंतजार रहेगा। तब तक के लिए ऑल द बेस्ट अवर क्यूट आर्टिस्ट वैभवी  ।

पर्सनल प्रोफाइल

नाम. वैभवी झुनझुनवाला

एज. 3 ईयर्स

क्लास. लोअर नर्सरी

सिटी. कोलकाता 

फेमस पर्सनालिटी करेंगी जज

1.डॉक्टर रीनू यादव , मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2019

2.शीलू त्यागी ,मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2018

विशिष्ट सहयोगी

आशा राय - फाउंडर / प्रेसिडेंट (आस्था सेवा संस्थान)

प्रतिभा बालियान - डायरेक्टर वर्चस्व वेलफेयर (हमारी संस्कृति हमारी धरोहर)

कंपटीशन के स्पॉन्सर

Focus Her life

Blush and shine Beauty parlour

लई (लोकहित इंडिया)

The Santa kidz (हरमाड़ा जयपुर)