नेशनल टैलेंट कंपटीशन : भावी शर्मा ने डांस में दिखायी स्किल

नेशनल टैलेंट कंपटीशन : भावी शर्मा ने डांस में दिखायी स्किल

फीचर्स डेस्क । जयपुर की रहने वाली भावी शर्मा ने भी नेशनल टैलेंट कंपटीशन में हिस्सा लिया है। वह अभी सिर्फ 8 साल की हैं। लेकिन, डांस की अलग अलग शैलियों को सीखने  में उन्हें बहुत उत्सुकता रहती है और वह उसे अब्जर्व करती हैं। जबकि , फ्री स्टाइल डांस की बारीकियों के साथ उसमें अपनी स्किल जोडने में भावी को खूब मजा आता है। भावी ने अपना एक शानदार वीडियो हमें भेजा है। जिसमें वह बहुत ही क्यूट लग रही हैं और उनका डांस भी काफी अच्छा है। भावी का डांस करना काफी पसंद है और वह अपने इस टैलेंट को एक नई उंचाई पर लेकर जाना चाहती हैं। फिलहाल इस प्रतियोगिता का रिजल्ट 10 जून के बाद जारी किया जायेगा। आप भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं और अपना टैलेंट फोकस 24 न्यूज के माध्यम से पूरी दुनिया को दिखा सकते हैं। 


पर्सनल प्रोफाइल  

  • नाम — भावी शर्मा  
  • ऐज — 8
  • क्लास — 3
  • एड्रेस — जयपुर
  • मां — सुनैना शर्मा
  • पिता  सचिन शर्मा

अंतर्राष्ट्रीय सुर्खिर्यों वाले जज चुनेंगे विनर 

फोकस 24 न्यूज के नेशनल टैलेंट कंपटीशन में प्रतिभाग करने वाले प्रतियोगियों के टैलेंट को परखने के लिये, अंतर्राष्ट्रीय सुर्खिर्यों बटोरने वाले कुछ चेहरे जज के तौर पर नजर आयेंगे। इनमें आपको पहला सेलेब्रिटी चेहरा मिसिज इंडिया इंटरनेशनल डा रीनू यादव का नजर आयेगा, जो इस प्रतियोगिता की पहली अधिकृत जज हैं। वहीं, प्रतियोगिता का दूसरा सबसे बड़ा चेहरा मिसिज यूनिवर्स एशिया 2019 मिसिज पियाली तोस्नीवाल का है। जो इस प्रतियोगिता की दूसरी अधिकृत जज होंगी।