Online kids contest 2022: दिया खटोड कि कुकिंग को देख के जजेज़ के मुँह में पानी आ गया

दिया की प्लेटिंग स्टाइल ने जीत लिया जजेज़ का दिल

फीचर्स डेस्क। अगर कोई आपसे पूछे कि वेजिटेरियन में सबसे ज्यादा कौन सी डिश पसंद करतें हैं आप ? तो यकीनन 90% लोग यही कहेंगे कि पनीर। जी हाँ पनीर एक ऐसी डिश है जो बड़ों को तो पसंद होती ही है बच्चे भी इसे बेहद चाव से खाते हैं और अगर हम आपसे कहें कि खाने के साथ साथ चाव से बनाते भी हैं तो जरूर आप सरप्राइज होंगे कि क्या बच्चे भी पनीर की डिश बना सकते हैं ? जी हाँ और ये साबित किया उदयपुर की 13 ईयर की प्यारी सी बच्ची दिया खटोड ने focus24news द्वारा ऑर्गनाइज्ड NATIONAL TALANT KIDS ONLINE COMPETITION 2022 के स्टेज में। दिया ने इतनी डिलिशियस  और न्यू स्टाइल की पनीर की डिश बनाई की हमारे जजेज़ के मुँह में पानी आ गया। 10 जून को रिज़ल्ट अनाउंस होगा और यकीनन हमारे जजेज़ को बहुत डिफिकल्टी आएगी रिज़ल्ट अनाउंस करने में । तब तक के लिए दिया को हमारी focus24news की टीम की तरफ से बेस्ट ऑफ लक।


पर्सनल प्रोफ़ाइल

नाम- दिया खटोड

उम्र-13

क्लास-8rth

सिटी- उदयपुर

फेमस पर्सनेलिटी करेंगी जज

1. डॉक्टर रीनू यादव, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2019

2. शीलू त्यागी, मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2018

विशिष्ट सहयोगी

आशा राय- फाउंडर/प्रेसिडेंट (आस्था सेवा संस्थान)

प्रतिभा बालियान- डायरेक्टर वर्चस्व वेलफ़ेयर ( हमारी संस्कृति हमारी धरोहर)

कंपटीशन के स्पॉन्सर

1. Focus her life
2. किड्स लॉन्चर
3. आस्था सेवा संस्थान
4. द संता किड्स
5.  लई (लोकहित इंडिया)
6. वर्चस्व संस्था