Jhansi News: अब रिटायर्ड रेलकर्मियों को आपात स्थिति में मिलेगा कैशलेस इलाज

अब आपात स्थिति में भी कर्मचारी इलाज के दौरान कैशलेस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए कर्मचारी सीधे रेलवे से जुड़े अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराएंगे...

Jhansi News: अब रिटायर्ड रेलकर्मियों को आपात स्थिति में मिलेगा कैशलेस इलाज

झांसी। रेलवे ने रिटायर्ड रेल कर्मचारियों के लिए नई सुविधा शुरू की है। 75 साल से अधिक आयु के रेल कर्मचारी आपात स्थिति में सीधे रेलवे के इम्पैनल्ड अस्पताल में कैशलेस सुविधा के जरिये इलाज करा सकेंगे। इस सुविधा का झांसी के आठ हजार से ज्यादा सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

रिटायर्ड रेल कर्मचारियों को अब तक आपात स्थिति में कैशलेस इलाज की सुविधा नहीं मिलती थी। कर्मचारियों को पहले से तय ऑपरेशन और अन्य इलाज कराने पर ही कैशलेस इलाज मिलता था। अब आपात स्थिति में भी कर्मचारी इलाज के दौरान कैशलेस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए कर्मचारी सीधे रेलवे से जुड़े अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराएंगे। इलाज के बाद अस्पताल की ओर से रेलवे को बिल भेजे जाएंगे। रेलवे बोर्ड के प्रधान (स्वास्थ्य) डॉ. एके मल्होत्रा ने बताया कि इस सुविधा से रिटायर्ड रेल कर्मियों को काफी राहत मिलेगी।