हरिश्चन्द्र स्नातकोत्लए महाविद्यालय में मनाया गया मानवाधिकार दिवस

हरिश्चन्द्र स्नातकोत्लए महाविद्यालय में मनाया गया मानवाधिकार दिवस

वाराणसी सिटी। हरिश्चन्द्र स्नातकोत्लए महाविद्यालय में शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मानवाधिकार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मानवीय सुभाष चन्द्र शर्मा उपस्थित रहे। गेस्ट ऑफ आनर के रूप में महाविद्यालय की एलुमिनाई' (लॉ), जौनपुर की जिला एवं सत्र न्यायालय की न्यायाधीश वाणी रंजन अग्रवाल थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राजनीश कुँवर ने की। कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्जवलन, कुलगीत एवं अतिथियों के स्वागत से हुई।

महाविद्यालय के विधि विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सुबोध कुमार सिंह जी ने सर्वप्रथम अपना उद्‌बोधन दिया। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. एस० पी० मिश्र एवं श्री उपेन्द्र तिवारी जी  (ज्वाइंट डायरेक्टर प्रजीक्यूसन) ने मानवाधिकारों के संदर्भ में अपने विचार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में राजनीति विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. पंकज कुमार सिंह ने अपना मत व्यक्त किया।

कार्यक्रम में सभी विद्वान वकताओं ने मानवाधिकार के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। कार्यक्रम मे धन्यवाद ज्ञापन क्षत्रधारी सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालना डॉ रमेश कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विधि विभाग के डा० डा. धर्मेन्द्र कु. गुप्त, विशाल राय, अजय पाण्डेय, शार्दुल विक्रम सिंह, हसीन, हसीन अंसारी, चन्द्रभान एवं ' महाविद्यालय के अन्य विभागों के विद्वान आचार्य एवं छात्र उपस्थित रहे।