क्या ब्रिटेन में कोरोना की अगली लहर आ चुकी है? पढ़िए क्या कहते हैं एक्सपर्ट  

क्या ब्रिटेन में कोरोना की अगली लहर आ चुकी है? पढ़िए क्या कहते हैं एक्सपर्ट   

लंदन। ब्रिटेन में कोरोना से जुड़े तमाम प्रतिबंध हटाए जा चुके हैं।  इससे वे ऐहतियातें भी ढीली पड़ चुकी हैं, जो प्रतिबंधों को देखते हुए लोग बरत रहे थे।  इसका नतीजा ये हुआ है कि करीब 1 सप्ताह के भीतर ही वहां कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। इतना ही नहीं, अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की तादाद भी बढ़ रही है। इसे कई विशेषज्ञ कोरोना संक्रमण की अगली लहर मानकर चल रहे हैं। ब्रिटिश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक बीते 7 दिन में वहां कोरोना संक्रमण के 3,22,917 नए मामले सामने आए हैं। इससे पिछले वाले सप्ताह की तुलना में यह आंकड़ा 39.2% अधिक है। इसी तरह, संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की तादाद भी 11. 1% से कुछ अधिक बढ़ी है।

यूके हैल्थ सिक्योरिटी एजेंसी की महामारी-विज्ञान विशेषज्ञ मेगल कैल इस स्थिति के लिए ओमिक्रॉन के बीए। 2 वैरिएंट को जिम्मेदारी मानती हैं।  अपने 9 मार्च को किए ट्वीट में उन्होंने इस बात के लिए नाराजगी भी जताई कि यूनाइटेड किंगडम के चारों देशों- इंग्लैंड, उत्तरी आयरलैंड, वेल्स और स्कॉटलैंड के स्वास्थ्य विभाग सही आंकड़े भी सामने नहीं ला रहे हैं। उन्होंने बताया कि वेल्स ने कोरोना संक्रमितों के जो आंकड़े सार्वजनिक किए हैं, उनमें संदिग्ध मामले भी शामिल हैं। जबकि अन्य तीनों देश सिर्फ उन मरीजों के आंकड़े दे रहे हैं, जिनमें संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इससे आंकड़ों की सही तरीके से तुलना और उनका अध्ययन मुश्किल हो रहा है।