माता -पिता के लिए उनकी संतान ही उनकी वास्तविक पूंजी होती है : जया शर्मा

माता -पिता के लिए उनकी संतान ही उनकी वास्तविक पूंजी होती है : जया शर्मा

फिरोजाबाद। टूंडला विकासखंड के सिरौलिया प्राथमिक विद्यालय सिरौलिया में शनिवार को नौनिहालों का विद्यारंभ संस्कार कराया गया। इस दौरान बच्चों को भारतीय संस्कृति से परिचित कराने के साथ ही तिलक लगाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर विद्यालय को गुब्बारों से सजाया गया था। बच्चों ने केक काटकर पहले दिन की शुरुआत की। वहीं विद्यालय के अध्यापिकाओं ने विद्यारंभ संस्कार से पहले गणेश जी, गुरु, देवी सरस्वती और पारिवारिक इष्ट की पूजा की।

विद्यारंभ संस्कार, समर्पण एवं मां सरस्वती पूजन तथा नई शिक्षा नीति के बारे में बताते हुए, विद्यालय के अध्यापिका जया शर्मा ने कहा कि माता -पिता के लिए उनकी संतान ही उनकी वास्तविक पूंजी होती है। उन्होंने विद्यालय में, शिशु का केवल नाम लिखवाकर एवं विद्यालय पर जिम्मेदारी छोड़कर, इतिश्री नहीं करना चाहिए। शिशु के विकास में अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होना चाहिए। इस दौरान विद्यालय कि अध्यापक, अध्यापिका समेत कई अभिभावक उपस्थित रहें।