पटना में खान सर समेत कई कोचिंग सेंटर्स के खिलाफ केस दर्ज

पटना में खान सर समेत कई कोचिंग सेंटर्स के खिलाफ केस दर्ज

 लखनऊ। रेलवे परीक्षा को लेकर प्रयागराज में छात्रों को पीटने के मामले में छह पुलिस वाले सस्पेंड कर दिए गए हैं।  हालांकि एसएसपी ने इस घटना को लेकर राजनीतिक साजिश की आशंका जताई है। उधर बिहार में परीक्षा को लेकर कल लगातार दूसरे दिन ट्रेन फूंकी गई। वहीं पुलिस ने छात्रों को उकसाने के आरोप में खान सर समेत पटना में कई कोचिंग सेंटर्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिन 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, उसमें एक इंस्पेक्टर, दो सब इंस्पेक्टर और तीन कॉन्स्टेबल शामिल हैं। इन सब पर ग़ैर ज़रूरी ताक़त का इस्तेमाल करने का आरोप है।  24 जनवरी को रेलवे की NTPC परीक्षा के नतीजों को लेकर पटना में छात्रों पर जो लाठीचार्ज हुआ था उसी के विरोध में प्रयागराज के छात्र भी सड़कों पर उतरे थे। प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार के अनुसार छात्रों के प्रदर्शन को लेकर कर्नलगंज थाने में एक एफआईआर भी दर्ज हुई है, जिसमें तीन लोग मुख्य आरोपी बनाए गए है। इनमें से दो की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि एक फरार है।

इधर बिहार में रेलवे की NTPC परीक्षा में कथित धांधली को लेकर जो चिंगारी भड़की थी, वो बुझने का नाम नहीं ले रही। बुधवार को लगातार तीसरे दिन छात्रों ने ट्रेनों को निशाना बनाया। गया में छात्रों ने ट्रेन के कई डिब्बे आग के हवाले कर दिए गए। आग इतनी जबरदस्त लगी कि कई घंटों तक ऐसे ही लपटे उठती रही, यहां भड़के छात्रों को काबू में करने के लिए सुरक्षाबलों को भी पूरा जोर लगाना पड़ा।