यूपी में भाजपा सरकार का मतलब है- गरीब के कल्याण के लिए निरंतर काम : प्रधानमंत्री मोदी

यूपी में भाजपा सरकार का मतलब है- गरीब के कल्याण के लिए निरंतर काम : प्रधानमंत्री मोदी

सीतापुर/लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीतापुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार के होने का मतलब है- दंगाराज, माफियाराज, गुंडाराज पर कंट्रोल।  यूपी में भाजपा सरकार का मतलब है- पूजा-पर्वों को मनाने की खुली स्वतंत्रता।  यूपी में भाजपा सरकार का मतलब है- बहनों-बेटियों की मनचलों से सुरक्षा। यूपी में भाजपा सरकार का मतलब है- गरीब के कल्याण के लिए निरंतर काम। यूपी में भाजपा सरकार का मतलब है- केंद्र की योजनाओं पर डबल स्पीड से काम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे लिए दोहरी खुशी ये भी है कि मैं उस काशी का सांसद हूं, जहां संत रविदास जी का जन्म हुआ। ये भी मेरा सौभाग्य है कि बनारस में उनके मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण का कार्य मेरे माध्यम से हुआ।

पीएम मोदी ने कहा कि संत रविदास जी की प्रेरणा से हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रही है। हमारी योजनाओं के केंद्र में गरीब है, दलित-शोषित-पिछड़े-वंचितों का कल्याण है।  उन्होंने कहा कि 2017 से पहले यूपी में जिन्होंने सरकार चलाई उन्हें संत रविदास जी से कितनी चिढ़ रही है, ये यूपी के लोग अच्छे से जानते हैं। संत रविदास जी की प्रेरणा से हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रही है।