कानपुर में 11 दिसंबर से 2 रूटों पर एसी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू, देखें कितना होगा किराया

कानपुर में 11 दिसंबर से 2 रूटों पर एसी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू, देखें कितना होगा किराया

कानपुर। कानपुर में आगामी 11 दिसंबर से 2 रूटों पर एसी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन स्टार्ट होने जा रहा है। बता दें कि शहर  में दौड़ने वाली इन बसों का किराया 1.76 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से वसूला जाएगा। विभाग की ओर से बताया गया है कि न्यूनतम किराया 10 और अधिकतम 25 रुपए तय किया गया है। जानकारी के मुताबिक इन बसों को चार्ज करने के लिए अहिरवां चार्जिंग स्टेशन का बिजली कनेक्शन हो गया है। यहां 25 चार्जिंग प्वाइंट 11 दिसम्बर तक चालू हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम तक 52 इलेक्ट्रिक बसें कानपुर पहुँच चुकी है। वही रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक पहले चरण में 60 बसें चलेंगी।