CM योगी के आदेश पर 4 बड़े अधिकारी निलंबित, जानें क्यो गिरी गाज

CM योगी के आदेश पर 4 बड़े अधिकारी निलंबित, जानें क्यो गिरी गाज

गौतमबुद्धनगर। वाणिज्य कर विभाग में 32 करोड़ की राजस्व हानि के मामले में प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। वित्तीय अनियमितताओं के चलते चार अफसरों को निलंबित कर दिया गया है। एडीशनल कमिश्नर ग्रेड-2 सीबी सिंह की रिपोर्ट पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

इस संबंध में दी गई विभागीय जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद गौतमबुद्धनगर के वाणिज्य कर विभाग में 32 करोड़ की राजस्व हानि के मामले में चार अफसरों पर गाज गिरी है। एडीशनल कमिश्नर ग्रेड-2 सीबी सिंह की रिपोर्ट पर चार अधिकारी निलंबित किए गए हैं। इस क्रम में गौतमबुद्धनगर की असिस्टेंट कमिश्नर निलंबित सोनिया श्रीवास्तव, डिप्टी कमिश्नर मिथिलेश मिश्रा, ज्वाइंट कमिश्नर दिनेश कुमार दुबे और एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 धर्मेंद्र सिंह को तत्काल निलंबित करने की संस्तुति की गई है।