कराटे में 100 खिलाड़ियों ने पास की बेल्ट परीक्षा

कराटे में 100 खिलाड़ियों ने पास की बेल्ट परीक्षा

वाराणसी सिटी। शितो रयू कराटे स्कूल ऑफ इंडिया शाखा वाराणसी की ओर से लक्सा रोड स्थित सेंट मैथ्यू कॉन्वेंट स्कूल में कराटे बेल्ट परीक्षा कराई गई । जिसमे 105 में से 100 खिलाड़ियों ने बेल्ट पाने में सफलता हासिल की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रूपा यादव ने बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया एवं साथ ही विशिष्ट अतिथि वाराणसी कराटे डू संगठन के उपाध्यक्ष राजेश वर्मा की भी उपस्थिति रही। मुख्य परीक्षा नियंत्रक सेंसई अविनाश गुप्ता एवं सहायक परीक्षा नियंत्रक सेंपई तरुण मिश्रा एवं सेंपई सिद्धांत सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुआ। साथ ही खिलाड़ियों को काता, कुमिते और बेसिक की नई तकनीक भी बताई गईं। बेल्ट परीक्षा में विभिन्न स्कूलों के 105 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

मुख्य रूप से छात्रों के नाम

ब्राउन बेल्ट

उत्कर्ष जायसवाल, आदर्श राज

ग्रीन बेल्ट

साहिल, अजय, आकाश, राहुल, अभिषेक, अंकित, शुभम, आशुतोष और बृजेश।

येलो बेल्ट

कीर्ति वर्मा, आर्या यादव, अनिकेत सिंह, मयंक प्रकाश, रणवीर सिंह, अदीना फातिमा, मानस एवं आराध्या श्रीवास्तव, स्वदीप राव, विनायक तिवारी, सांघवी सोनी, अर्जुन पाठक, शिवांश चौरसिया, ओम सिंह, अथर्व सोनकर, पार्थ सारथी गुप्ता, ऋषिता रोशन, असाद, नमन चौधरी, अनमोल वर्मा, आलिशबा हनीश, वैभव सिंह, गौरी श्रीवास्तव, संस्कार मिश्र, दिव्यांश गुप्ता, पार्थ राय

ऑरेंज बेल्ट

अनुज्ञा, शिवांगी यादव, रहबर खान, जानवी दुबे, हसनैन, यश प्रताप सिंह, मिफ्रा अंसारी, विभु मिश्रा, ऋषभ श्रीवास्तव, वैष्णवी सिंह, आराध्या शर्मा, अंश प्रताप सिंह, माधव, आन्या गुप्ता, विद्या रौशन, कुशाग्र सिंह, आरना, अरमान, शुभ, एकाग्र, समृद्धि रघुवंशी, अक्षत तथा इत्यादि छात्रों ने विभिन्न बेल्ट कलर प्राप्त किया।