बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथा से पहले फिर हुआ बवाल, पढ़ें क्या है पूरा मामला

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथा से पहले फिर हुआ बवाल, पढ़ें क्या है पूरा मामला

मुंबई। मायानगरी और आर्थिक राजधानी मुंबई में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा होने से पहले फिर बवाल हो गया। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने महाराष्‍ट्र के उपमुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चिट्ठी लिखकर कहा कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री का यह कार्यक्रम नहीं आयोजित होना चाहिए।

कांग्रेस नेता नाना पटोले ने ट्वीट कर कहा कि संत तुकाराम महाराज का अपमान करने वाला बयान देकर धीरेंद्र शास्त्री ने लाखों भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, उनके कार्यक्रम को राज्य सरकार द्वारा अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि यदि मीरा रोड पर धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम की अनुमति दी जाती है, तो लोगों को गुमराह किया जा सकता है और उनकी भावनाओं और विश्वास के साथ खिलवाड़ किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 18-19 मार्च को एक कार्यक्रम में मुंबई आ रहे हैं। कांग्रेस इस कार्यक्रम का विरोध कर रही है।