Hooghly Violence : हावड़ा के बाद अब हुगली में सांप्रदायिक हिंसा, बीजेपी  की शोभा यात्रा पर पथराव और आगजनी

शोभा यात्रा का आयोजन भाजपा, विश्व हिंदू परिषद (VHP) और अन्य हिंदू संगठनों द्वारा किया गया था...

Hooghly Violence : हावड़ा के बाद अब हुगली में सांप्रदायिक हिंसा, बीजेपी  की शोभा यात्रा पर पथराव और आगजनी

हुगली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हुगली (Hooghly Violence) के रिशरा में रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की रामनवमी (Ramnavmi) शोभा यात्रा के दौरान ताजा हिंसा (Ramnavmi Violence) और आगजनी हुई। पथराव की भी सूचना मिली है। शोभा यात्रा (Ramnavmi Shobha Yatra) में बीजेपी के उपाध्यक्ष दिलीप घोष मौजूद थे, जब उपद्रवियों ने हंगामा किया। शोभा यात्रा का आयोजन भाजपा, विश्व हिंदू परिषद (VHP) और अन्य हिंदू संगठनों द्वारा किया गया था। बीजेपी का दावा है कि विधायक बिमन घोष हमले में घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस आयुक्त चंदननगर अमित जबलगीर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

हुगली हिंसा के लिए टीएमसी ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, 'हुगली में जो हुआ, वही हावड़ा में हुआ था। भाजपा पूर्व नियोजित तरीके से दंगे भड़काने और लोगों को उकसाने की कोशिश कर रही है। कुणाल घोष ने कहा, 'हम और जानकारी जुटा रहे हैं। भाजपा नेता आपस में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं कि कौन अधिक दंगे भड़का सकता है... सुकांत मजूमदार या दिलीप घोष। इसके पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी हावड़ा हिंसा पर बीजेपी को कठघरे में खड़ा कर पथराव करने वालों को क्लीनचिट दे दी थी। इस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने टीएमसी की सीएम ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला था।