राज्य स्तरीय कार्यशाला में बेसिक शिक्षा मंत्री ने डॉ पल्लवी तिवारी को किया सम्मानित

राज्य स्तरीय कार्यशाला में बेसिक शिक्षा मंत्री ने डॉ पल्लवी तिवारी को किया सम्मानित

लखनऊ/अलीगढ़। जिले के श्री कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में बेसिक शिक्षा विभाग एवं मिशन शिक्षण संवाद के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्यशाला में जनपद के तीन शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। जनपद से प्राथमिक विद्यालय कांपा बल्दीराय से वैभव सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय साढ़ापुर से सत्येन्द्र कुमार सिंह और उच्च प्राथमिक विद्यालय चंद्रनगर से डाॅ पल्लवी तिवारी ने कार्यशाला में प्रतिभाग करते हुए अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति दी और निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के तरीकों पर चर्चा की।

अलीगढ़ बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह द्वारा सभी को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। मिशन शिक्षण संवाद का एक ही उद्देश्य शिक्षा का उत्थान, शिक्षक का सम्मान और मानवता का कल्याण हो है। इस अवसर पर मिशन शिक्षण संवाद संस्थापक विमल कुमार, संयोजक अवनींद्र सिंह जादौन, जनपद संयोजक यतींद्र सिंघल के साथ प्रदेश भर के 250 से ज्यादा उत्कृष्ट शिक्षक उपस्थित रहे ।