यूजीसी नेट 2021 परीक्षा कल से स्टार्ट, देखें क्या है इस बार नया निर्देश

यूजीसी नेट 2021 परीक्षा कल से स्टार्ट, देखें क्या है इस बार नया निर्देश

कॅरियर डेस्क। यूजीसी नेट 2021 परीक्षा कल से यानी कि 20 नवंबर, 2021 से शुरू हो रही है। यह परीक्षा कल से शुरू होकर 5 दिसंबर, 2021 तक आयोजित की जाएगी। वहीं परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कल से देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का संचालन करेगी। इसके साथ ही एग्जाम से जुड़े दिशा-निर्देश और ड्रेस कोड भी जारी कर दिया गया है। ऐसे में, जो भी उम्मीदवार यूजीसी नेट 2021 एग्जाम के लिए उपस्थित होने वाले, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर यह डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

ये हैं जरूरी निर्देश 

उम्मीदवारों को परीक्षा के रिपोर्टिंग समय से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यूजीसी नेट 2021 कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पकड़ में आने पर उम्मीदवारों को परीक्षा से वंचित किया जा सकता है।

एडमिट कार्ड के साथ वैरीफिकेशन के लिए उम्मीदवारों को सरकार द्वारा जारी किसी भी दो फोटो आईडी कार्ड के साथ प्रवेश पत्र ले जाना चाहिए।

परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक कैलकुलेटर या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाना सख्त मना है।

ओएमआर शीट भरने के लिए उम्मीदवारों के पास काला/नीला बॉलपॉइंट पेन होना चाहिए।

उम्मीदवारों को शर्ट, फुल शूज या कोई फैंसी ज्वैलरी पहनने की अनुमति नहीं होगी।

दो पालियों में आयोजित परीक्षा

बता दें कि UGC NET 2021 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके तहत, सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा। पहली शिफ्ट 1 का पेपर सभी छात्रों के लिए सामान्य होगा, जबकि शिफ्ट 2 का पेपर वैकल्पिक विषयों के लिए होगा।