कम्पोजिट कड़कड़ माडल विद्यालय में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन  

कम्पोजिट कड़कड़ माडल विद्यालय में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन  

गाजियाबाद। कम्पोजिट कड़कड़ माडल विद्यालय में मंगलवार को पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह था कि छात्र - छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त हो और साथ ही पैदल चलने वाले लोगों को सड़क पर क्या सावधान क्या सावधानी रखनी चाहिए आज के कार्यक्रम में लगभग 100 छात्रों ने भाग लिया। बता दें कि यह Road safety का विद्यालय में क्रमशः तृतीय चरण है। इससे पूर्व भी विद्यालय में रोड सेफ्टी के लिए विभिन्न रुचिकर कार्यक्रमों द्वारा जागरूकता की जा रही है। प्रधानाध्यापिका उमरानी ने बताया कि UWM की टीम के साथ कला शिक्षिका सुशील ने पूर्ण सहयोग किया तथा वैष्णवी, कशिश, महक,पवन तथा विक्की का कार्य सर्वश्रेष्ठ रहा।