मायावती ने मानसून सत्र में सभी विपक्षी दलों से एकजुटता की अपील की

मायावती ने मानसून सत्र में सभी विपक्षी दलों से एकजुटता की अपील की

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कल से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र में अपनी पार्टी के सांसदों से कार्यवाही में मौजूद रहने का निर्देश देते हुये सभी विपक्षी दलाें से जनहित के मामलो को साथ मिलकर उठाने की अपील की । बसपा अध्यक्ष ने कहा कि महंगाई ,पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि समेत कई ज्वलंत मुद्दे हैं जिन्हें मिलकर उठाने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानून को वापस लेने की मांग के लिये महीनों से आंदोलन हो रहा है लेकिन केन्द्र सरकार उदासीन बनी हुई है । किसान बातचीत करना चाहते लेकिन सरकार इसके लिये तैयार नहीं हो रही है । किसानों के साथ ऐसा व्यवहार आज तक किसी भी दल की सरकार ने नहीं किया ।

उन्हानें उत्तर प्रदेश की चर्चा करते हुये कहा कि यहां कानून व्यवस्था की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है । महिलाओं का उत्पीड़न बढ़ गया है तथा पुलिस बेलगाम हो गई है । कमजोर वर्ग के लोगों पर जुल्म ढाया जा रहा है । उन्होंनें उत्तर प्रदेश के ब्राहम्णों से साल 2007 की तरह एक बार फिर साथ आने की अपील की और कहा कि पार्टी के महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र 23 तुलाई से ब्राहम्ण जोड़ों अभियान शुरू करेंगे ।