Mantra recitation Category: सिर्फ 6 साल का दीपार्थ मंत्र बोल कर भारतीय संस्कृति को कर रहा यथार्थ

मंत्रोच्चारण से जहां मन को शांति मिलती है वहीं हमारी प्रकृति भी प्रसन्न होती है। 6 वर्ष के दीपार्थ ने इतने स्पष्ट मंत्र बोलें कि आप भी सुन कर रह जायेंगे अवाक।

फीचर्स डेस्क। बच्चों में संस्कार तभी आते है जब वो अपने परिवार के सदस्यों को व्यवहार करते देखते है। हर माता पिता को बचपन से ही बच्चों में पढ़ाई लिखाई और खेल के साथ साथ धार्मिकता के बीज भी बोने चाहिए। जिससे बच्चों के अंदर भक्ति के भाव भी विकसित हो। जैसा कि दीपार्थ के माता पिता न किया। बचपन से ही उसको पूजा पाठ,मंत्र उच्चारण का महत्व समझाया। जिससे कि आज दीपार्थ इतना स्पष्ट मंत्र बोलता है कि हर कोई आश्चर्य में पड़ जाता है कि यूकेजी में पढ़ने वाला बच्चा इतना स्पष्ट संस्कृत का उच्चारण कैसे कर लेता है। ऐसे ही अनूठे हुनर को तलाश कर बाहर लाया है फोकस 24 न्यूज अपने National Talent Hunt for kids competition के जरिए। रिजल्ट तो 10 जून को निकलेगा। पर दीपार्थ का ये टैलेंट देखकर मन प्रसन्न हो गया।

पर्सनल प्रोफाइल

नाम..दीपार्थ

उम्र..6 साल

क्लास.. UKG

सिटी..लखनऊ

फेमस पर्सनालिटी करेंगी जज

1..डॉक्टर रीनू यादव , मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2019

2..शीलू त्यागी ,मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2018

विशिष्ट सहयोगी

आशा राय - फाउंडर / प्रेसिडेंट (आस्था सेवा संस्थान)

प्रतिभा बालियान - डायरेक्टर वर्चस्व वेलफेयर (हमारी संस्कृति हमारी धरोहर)

कंपटीशन के स्पॉन्सर

Focus Her life

Blush and shine Beauty parlour

लई (लोकहित इंडिया)

The Santa kidz (हरमाड़ा जयपुर)