अगले 3 दिन में इन राज्यों में होगी भारी बारिश, हाड़ कंपा देने वाली ठंड देगी दस्‍तक

अगले 3 दिन में इन राज्यों में होगी भारी बारिश, हाड़ कंपा देने वाली ठंड देगी दस्‍तक

नई दिल्ली। पहाड़ों में बर्फबारी का दौर जारी है जिसकी वजह से मैदान इलाकों में ठंड बढ़ रही है। अगले कुछ दिनों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड दस्‍तक देगी। मंगलवार यानी आज के बाद मौसम एक बार फिर करवट लेगा। मौसम विभाग की मानें तो, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर-पश्चिम और उससे सटे मध्य भारत प्रभावित हो सकते हैं। उत्तर पश्चिम और आसपास के मध्य भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना बनी हुई है। बारिश के बाद ठंढ़ में इजाफा होगा। इधर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है।   

ओड़िशा में अलर्ट भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने और इसके चक्रवात में बदलने का अनुमान जताया है। विभाग ने दो दिसंबर की सुबह 8: 30 बजे से तीन दिसंबर की सुबह 8: 30 बजे तक जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, कंधमाल, मल्कानगिरि, कोरापुट और रायगढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान जताया है। ओड़िशा में दो से पांच दिसंबर तक बारिश होने की संभावना है।