कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने लगाए नए प्रतिबंध

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने लगाए नए प्रतिबंध

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच डर बढ़ गया है। राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने नए कोरोना प्रतिबंध लगाए हैं। पश्चिम बंगाल ने सभी शैक्षणिक संस्थाओं को बंद करने की घोषणा की है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने बयान जारी कर कहा है कि कार्यालयों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी गई है। 10 बजे से शाम पांच बजे तक केवल आवश्यक सेवाओं की इजाजत ही राज्य में दी गई है।

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी के  मुताबिक राज्य में लोकल ट्रेन सोमवार से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शाम सात बजे तक चलेंगी। वहीं पार्लर, जिम को भी बंद रहेंगे। कल से सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, स्पा, सैलून, ब्यूटी पार्लर, चिड़ियाघर और मनोरंजन पार्क को भी बंद रखने का फैसला किया गया है। वहीं पश्चिम बंगाल दिल्ली और मुंबई से सप्ताह में केवल दो बार उड़ानें संचालित करेगा, जो सोमवार और शुक्रवार को होंगी।