Election Results:  कांग्रेस को टीएमसी में शामिल हो जाना चाहिए : ममता बनर्जी

Election Results:  कांग्रेस को टीएमसी में शामिल हो जाना चाहिए : ममता बनर्जी

नई दिल्ली। चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की जीत और पांच राज्यों में कांग्रेस की हार के बाद तृणमूल कांग्रेस एक बार फिर हमलावर हो गई है।  पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस को टीएमसी में शामिल होने की सलाह दी है।  हालांकि, कांग्रेस ने टीएमसी पर भारतीय जनता पार्टी का ‘एजेंट’ होने के आरोप लगाए। भाजपा ने भी गोवा चुनाव के नतीजों को लेकर टीएमसी पर निशाना साधा। खास बात है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी चुनावी प्रदर्शनों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है।

टीएमसी नेता और प्रदेश सरकार में मंत्री फिरहाद हाकिम ने कहा, ‘मुझे समझ नहीं आता कि कैसे कांग्रेस जैसी एक पुरानी पार्टी नदारद होती जा रही है। हम भी इस पार्टी का हिस्सा थे। कांग्रेस को टीएमसी में शामिल हो जाना चाहिए।  यह सही समय है। इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस के सिद्धांतों को लेकर हम गोडसे के सिद्धांतों के खिलाफ लड़ सकते हैं। ’

टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने भी कहा, ‘हम काफी समय से कह रहे हैं कि भाजपा जैसी ताकत से कांग्रेस नहीं लड़ सकती। भाजपा के खिलाफ लड़ने के लिए हमें ममता बनर्जी जैसे नेता की जरूरत है। कांग्रेस यह समझना चाहिए। ’ इससे पहले टीएमसी के मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ में भी कई बार कांग्रेस पर आरोप लगते रहे हैं कि पार्टी ‘भाजपा के खिलाफ विपक्ष का ताकतवर गठबंधन बनाने के बजाए ट्विटर पर सिमट गई है। ’