परीक्षा पर चर्चा : समाज की यह जिम्मेदारी है कि परीक्षा संबंधी भय का माहौल न बनने दें - डॉ मनोज

परीक्षा पर चर्चा : समाज की यह जिम्मेदारी है कि परीक्षा संबंधी भय का माहौल न बनने दें - डॉ मनोज

वाराणसी सिटी। अटल बिहारी बाजपेई फाउंडेशन बिलासपुर, छत्तीसगढ़ द्वारा आँनलाइन परीक्षा पर चर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ मनोज कुमार तिवारी वरिष्ठ परामर्शदाता, एआरटीसी, एस एस हॉस्पिटल, आईएमएस, बीएचयू, वाराणसी ने कहा कि जिस प्रकार से हमारे निष्पादन पर वातावरण का प्रभाव पड़ता है, ठीक उसी प्रकार से विद्यार्थियों के परीक्षा में निष्पादन पर भी वातावरण का प्रभाव होता है। इसलिए समाज की यह जिम्मेदारी है कि परीक्षा संबंधी भय का माहौल न बनने दें तथा छात्रों का उत्साहवर्धन इस प्रकार से किया जाए ताकि छात्र परीक्षा को उत्सव व उत्साह के रूप में लें तभी वे परीक्षा में अपना सर्वोत्तम निष्पादन देने में सक्षम होगें। वेबीनार के दौरान उन्होंने छात्रों को परीक्षा से पूर्व कैसी दिनचर्या एवं अध्ययन शैली होना चाहिए पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि छात्रों को अपने अध्ययन हेतु लिखित योजना बनाकर तैयारी करना चाहिए इससे श्रम एवं समय की बचत होती है तथा अधिगम अच्छा होने से परीक्षा में उत्कृष्ट निष्पादन देने में विद्यार्थी सक्षम होते हैं।

बेविनार के प्रारंभ में अटल बिहारी बाजपेई फाउंडेशन के श्री घनश्याम तिवारी ने वक्ता का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह 396 वाँ बेविनार है, फाउंडेशन वेबीनार के माध्यम से समसामयिक विषयों पर जागरूकता लाने का प्रयास सतत् रूप से करती है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता, अभिभावक व अन्य लोग जुड़े। प्रश्न पूछकर लोगों ने परीक्षा की तैयारी संबंधी उपायों से अवगत हुए। कार्यक्रम का संचालन मलेशिया की आध्या सिंह ने किया।