राजस्थान के अधिकांश स्थानों पर पड़ रही कपा देने वाली ठंड, अभी और ठंड बढ़ने के आसार  

राजस्थान के अधिकांश स्थानों पर पड़ रही कपा देने वाली ठंड, अभी और ठंड बढ़ने के आसार  

नई दिल्ली। कल हिमाचल प्रदेश के कुंजुम, रोहतांग दर्रे समेत कई शहरों में जमकर बर्फबारी हुई थी। जिससे आज से उत्तर मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने के आसार दिखने लगें हैं। इस बर्फबारी से एक ओर ठंड बढ़ रही है वहीं मनाली केलंग मार्ग के कई जगहों पर पानी जम जानें की खबर है। बता दें कि राजस्थान के अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 22 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में मौसम ऐसा ही रहने वाला है।

राजस्थान के कुछ हिस्सों की बात करें तो आने वाले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड जारी रहेगी। वहीं बीते 24 घंटे में चुरू में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान राज्य के सीकर में 5.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 5.7, संगरिया में 6.0, पिलानी में 6.6, एरनपुरा रोड में 6.8, नागौर में 7.3 और गंगानगर में 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।