बड़ी कार्रवाई: सहारनपुर में पांच अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, एक निर्माण को किया सील

बड़ी कार्रवाई: सहारनपुर में पांच अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, एक निर्माण को किया सील

सहारनपुर। योगी सरकार में बुलडोजर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। सहारनपुर में मंगलवार को विकास प्राधिकरण की टीम ने पांच अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की। उक्त कॉलोनियां जोन दस में काटी जा रही थी। इसके अलावा जोन तीन में एक अवैध निर्माण को सील किया गया। सहारनपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि जोन तीन में देहरादून रोड से बाईं ओर एक व्यक्ति द्वारा भूतल पर करीब 120 वर्ग गज भूमि पर हॉल का निर्माण किया जा रहा है। उक्त निर्माण को रुकवाते हुए सील कराया गया है। 

वहीं जोन दस के गांव छिदबना नवादा रोड पर दो लोगों के द्वारा तीन बीघा भूमि पर अवैध रूप से प्लॉटिंग की जा रही है। यहां ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। छिदबना रोड पर ही रजबहे के पास दया भारती स्कूल से आगे एक व्यक्ति के द्वारा करीब पांच बीघा भूमि में अवैध प्लाटिंग की जा रही है, उसे भी ध्वस्त कराया गया है।