हरिश्चंद्र में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता -2022-23 का हुआ उदघाटन

हरिश्चंद्र में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता -2022-23 का हुआ उदघाटन

वाराणसी सिटी। हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय वाराणसी में गुरुवार को महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता -2022-23 का उदघाटन हुआ। उदघाटन के मुख्य अतिथि प्रो॰ आनन्द कुमार त्यागी, कुलपति, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक बिमल कुमार जैन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो॰ रजनीश कुँवर ने किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के खेलकूद सचिव डॉ॰ संजय कुमार सिंह एवं हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो॰ ऋचा सिंह ने किया।

सर्वप्रथम एन.सी.सी. कैडटो द्वारा कुलपति एवं प्रबंधक को गार्ड ऑफ आनर्स दिया गया। इसके बाद कुलपति महोदय, प्रबंधक, प्राचार्य एवं समस्त संकाय प्रभारियों द्वारा माँ सरस्वती एवं भारतेन्दु की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। कुलपति महोदय द्वारा झंडारोहण के पश्चात महाविद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की औपचारिक शुभारंभ हो गया। सर्वप्रथम समस्त संकाय (कला, वाणिज्य, विज्ञान, विधि एवं बी.एड.) के द्वारा  मार्च फास्ट किया गया, इसके  बाद मशाल दौड़ किया गया। तत्पश्चात कुलपति द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता आरम्भ करने हेतु अनुमति प्रदान किया गया एवं खेलकूद सचिव डॉ॰ संजय कुमार सिंह द्वारा समस्त संकाय के छात्र-छात्राओं को अनुशासन में रहकर खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु शपथ दिलायी गयी।

कार्यक्रम के प्रथम दिन 100, 200, 400 मीटर दौड़ (पुरुष एवं महिला), लंबी कूद (पुरुष एवं महिला), चक्र प्रक्षेप (पुरुष एवं महिला), गोला फेंक (पुरुष एवं महिला) एवं 800 मीटर एवं 1500 मीटर दौड़ (पुरुष एवं महिला) का अन्तिम चक्र का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कल दिनांक 06-01-2023 को कार्यक्रम का समापन होगा। इसकी जानकारी प्राचार्य कार्यालय, हरिश्चंद्र पी.जी. कॉलेज, वाराणसी ने दी है।