24 परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की

24 परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की

लखनऊ। राजभवन में भारतीय प्रशासनिक सेवा 2021 तथा भारतीय वन सेवा 2018-19 बैच के 24 परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर परिवीक्षाधीन अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये राज्यपाल ने कहा कि आज आप अपना व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने-अपने तैनाती क्षेत्र में जा रहे हैं। सरकार तथा आम आदमी की आपसे बहुत अपेक्षायें हैं, आपका दायित्व है कि आप अपनी जिम्मेदारी को समझें और सेवा भाव से कार्य करें। कहा कि आपका प्रयास होना चाहिये कि अपने विभाग के दायरे से बाहर निकलकर अन्य विभागों से तालमेल बनाकर जनहित के कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें, साथ ही इस बात का विशेष ख्याल रखें कि कोई भी फरियादी आपके पास से निराश होकर न जाये।

इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि सभी अधिकारियों का दायित्व है कि वे अपने क्षेत्र के विश्वविद्यालय तथा शिक्षण संस्थाओं का भ्रमण कर वहां की समस्याओं के निस्तारण में सहयोग करें तथा ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रही बीमारियों जैसे सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, मधुमेह, रक्तचाप आदि घातक बीमारियों के संबंध में जागरूकता के साथ-साथ जांच के लिए शिविर लगाकर उपचार में सहयोग करें। कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुविधा सम्पन्न बनाये, देश को टी0बी0 मुक्त बनाने हेतु क्षय रोग ग्रसित बच्चों को गोद लेने की सलाह दी, इससे आपको संतुष्टि मिलेगी।