Online kids contest 2022: वैभवी ने देश के नाम ड्राइंग बना कर जजेज़ को किया इम्प्रेस

वैभवी झुनझुनवाला की ड्राइंग थी बेहद स्वीट, उसका जज़्बा देखकर जजेज़ करने लगे वाह वाह

फीचर्स डेस्क। अगर हम छोटे बच्चों के इमेजिनेशन की बात करें तो हम खुद सरप्राइज़ हो जाएंगे कि बच्चे सिर्फ टी.वी , इंटरनेट में देखते ही नही सीखते भी हैं जैसे हमारी नन्ही गुड़िया वैभवी झुनझुनवाला ने सीखा । आज कल जहां बच्चे मोबाइल, टी.वी में कार्टून देखते हैं या गेम्स खेलते हैं वहीं वैभवी इंटरनेट में पिक्चर्स देख कर उसे पेपर पर ड्रा करती हैं और डिफरेंट कलर्स से उसे बेहद ब्यूटीफुल बना देती हैं। इस 4 इयर्स की नन्ही सी वैभवी ने अपने इस टेलेंट को focus24news द्वारा ऑर्गनाइज NATIONAL TALANT KIDS ONLINE COMPETITION 2022 के स्टेज में प्रजेंट किया । वैभवी ने बेहद सुंदर देशभक्ति से भरपूर ड्राइंग बनाई , जिसमे हवाईजहाज से तिरंगे के कलर्स निकल रहे हैं। जजेज़ उनकी इस ड्राइंग को देख के बेहद इम्प्रेस हुए और कहा कि हमे हमारे देश के बच्चों पर गर्व है।10 जून को रिज़ल्ट अनाउंस होने तब तक के लिए वैभवी को बेस्ट विशेज़।

पर्सनल प्रोफ़ाइल

नाम- वैभवी झुनझुनवाला

उम्र- 4

क्लास- नर्सरी

सिटी- कोलकाता

फेमस पर्सनेलिटी करेंगी जज

1. डॉक्टर रीनू यादव, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2019

2. शीलू त्यागी, मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2018

कंपटीशन के स्पॉन्सर

1. एस. आर इवेंट्स
2. वर्चस्व
3.किड्स लॉन्चर
4. आस्था सेवा संस्थान
5. द सांता किड्स
6. फोकस24न्यूज़
7. टेस्टी बेक्स विद श्वेता