वार्षिकोत्सव समारोह में पुलवामा घटना की झांकी प्रस्तुत कर बच्चों ने दी मनमोहा प्रस्तुति

वार्षिकोत्सव समारोह में पुलवामा घटना की झांकी प्रस्तुत कर बच्चों ने दी मनमोहा प्रस्तुति

चौबेपुर, वाराणसी। डालिम्स सनबीम स्कूल चौबेपुर ने अपना वार्षिक कार्यक्रम ‘अमृतोत्सव’ का आयोजन हर्षोल्लास के साथ विद्यालय के प्रांगण में सोमवार को कियाI  इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीआरपीएफ वाराणसी के कमान्डेंट नितिन नाथ व वाराणसी प्रिंसिपल एसोसिएशन काशी सहोदय काम्प्लेक्स के प्रेसिडेंट गणेश सहाय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गयाI

तालियों कि गडगडाहट से गूँज उठा सभागार

इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति कर सबका दिल जीत लियाI कक्षा 9 के बच्चों ने पुलवामा अटैक पर ऐसा भावपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किया कि पूरा माहौल तालियों कि गडगडाहट से गूँज उठा I वहीं नन्हें-मुन्हें बच्चों ने फ्यूजन डांस का बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों का मनोरंजन किया I  

बच्चों ने प्रतिभा का किया प्रदर्शन

विद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम तीन दिनों तक चला जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ साइंस एग्जिबिशन तथा आर्ट एंड क्राफ्ट तथा खेल-कूद में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कियाI कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों एवम उनके आविभावकों ने बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी दीI

कार्यक्रम का किया सराहना

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरणादायक भाषा से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा कार्यक्रम की सराहना की तथा विद्यालय कि शानदार उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। साथ ही भविष्य में ऐसे अन्य कार्यक्रम करने हेतु विद्यालय को प्रोत्साहित कियाI  कार्यक्रम में अतिथि के रूप में  अमित पाण्डेय ( प्रेसिडेंट वाराणसी योगा एसोसिएशन), धर्मेन्द्र त्रिपाठी (वाईस प्रेसिडेंट वाराणसी योगा एसोसिएशन) ,  संजय मिश्रा(पूर्व जिला अध्यक्ष , वाराणसी ) विक्रांत दुबे , राजेश पाण्डेय  ( जिलाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद् ), डॉ आदित्य सिंह  बाल रोग विशेषज्ञ ,  कैलाश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे I

प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया

विद्यालय के चेयरमैन चन्द्र कुमार मिश्रा (गुड्डू महाराज), वाइस चेयरमैन ओ. एन. सिंह, विद्यालय के सी. एम. डी. अल्का मिश्रा, डायरेक्टर शुभम मिश्रा तथा प्रधानाध्यापक तरूण रूपाणी ने कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि तथा अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापन किया। तथा प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया I अंत में राष्ट्रगान के समवेत स्वर के साथ कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया I कार्यक्रम में मुख्यरूप से ऐ जमीं पुलवामा अटैक , राजस्थानी गाना , नमः शिवाय , जय हो ( पिरामिड ) , राधे राधे आदि प्रोग्राम पर रंगारंग कार्यक्रम हुआ जिसमे बच्चो में शगुन चौबे, वान्या पाण्डेय , तेजल , आयुष विनायक , शगुन श्रीवास्तव , नियति , वैभवी त्रिपाठी इत्यादि बच्चों ने भाग लिया और मंच का सञ्चालन स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा किया गया जिसमे प्रियांशी चौबे , सुजल पाण्डेय , आस्था तिवारी , संकल्प सेठ, दिवाकर पाण्डेय मौजूद रहे , शिक्षको में चन्द्र प्रभाकर चौबे ,  गरिमा विजेता श्रीवास्तव , प्रभात   और प्रतिमा रानी द्वारा सम्पन्न हुआ |