IPL 2022 : ईशान किशन ने साबित कर दिया कि मुंबई इंडियंस ने नहीं किया घाटे का सौदा

IPL 2022 : ईशान किशन ने साबित कर दिया कि मुंबई इंडियंस ने नहीं किया घाटे का सौदा

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत ने श्रीलंका को लखनऊ में खेले गए पहले टी20 मैच में 62 रनों से रौंदकर सीरीज में बढ़त बना ली है। तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में एक खतरनाक बल्लेबाज की जबरदस्त चर्चा लोग कर रहे हैं। जी, हां वो कोई और नहीं बल्कि ईशान किशन हैं। यह बल्लेबाज पल भर में मैच पलटने में माहिर है और श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में ईशान किशन ने गदर मचाया और 56 गेंदों पर 89 रन ठोककर विरोधी टीम को पस्‍त कर दिया।  ईशान किशन ने अपनी इस पारी में 10 चौके और 3 छक्के जड़े। ईशान किशन की इसी पारी के दम पर भारत ने श्रीलंका के सामने 200 रनों का टारगेट रखा हालांकि ये लक्ष्‍य विरोधी टीम चेज नहीं कर पाई।  भारत ने श्रीलंका को इस मैच को 62 रनों से हरा दिया। श्रीलंका को ईशान किशन का कैच छोड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ा। आपने मैच नहीं देखा तो आपको बता दें कि सातवें ओवर में स्पिनर जेफरे वांडरसे ने अपनी ही गेंद पर ईशान किशन का कैच छोड़ दिया। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने जल्द ही अपना दूसरा टी20 अर्धशतक पूरा कर लिया जिससे भारत ने 10 ओवर में 98 रन जोड़ लिये।