ऐतिहासिक जीत की ओर CM धामी, 10 राउंड के बाद 40384 वोटों से आगे

चम्पावत वोट काउंटिंग के दूसरे राउंड में पुष्कर धामी ने 7072 वोटों की बड़ी लीड बना ली है जबकि दूसरे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को सिर्फ 148 वोट ही मिले और भाजपा उम्मीदवार पुष्कर सिंह धामी को 3545 वोट...

ऐतिहासिक जीत की ओर CM धामी, 10 राउंड के बाद 40384 वोटों से आगे

चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित चार प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बस कुछ ही देर में होने वाला है। लगातार रुझान आ रहे हैं और पहले दौर में करीब 3650 वोटों से आगे चल रहे धामी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। 8thराउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी सीएम धामी 28366 वोट से आगे हैं। सीएम धामी के अलावा कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित प्रत्याशी ललित मोहन भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी के भाग्य का फैसला आज 3 जून को वोटों की गिनती के साथ हो रहा है।

चंपावत उपचुनाव के लिए31 मई को यहां 64.14 फीसदी मतदान हुआ था। अपनी बड़ी जीत का दावा कर चुके सीएम धामी चंपावत पहुंच रहे हैं। चंपावत उपचुनाव की मतगणना आज 3 जून की सुबह 8 बजे से शुरू हुई। जल्द नतीजे आने की संभावना है।  हालांकि रुझानों में गहतोड़ी लगातार काफी पीछे दिखाई दे रही हैं।  पांचवे राउंड की काउंटिंग के बाद भी उनके खाते में 1000 से कम वोट ही रहे।