मिसेस इंडिया ने बच्चों को शिक्षा का समझाया महत्त्व

मिसेस इंडिया ने बच्चों को शिक्षा का समझाया महत्त्व

लखनऊ सिटी। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम हैं जिसके जरिये हम अपने लाइफ में बेस्ट प्लेटफार्म तक पहुँच सकते हैं। साथ ही शिक्षा हासिल करके समाज में एक सशक्त पहचान बना सकते हैं। यह बातें सिटी के सामाजिक संस्था चेतना के विनायकपुरम सेंटर पर सोमवार को मिसेस लखनऊ अर्पिता अग्रवाल ने कहीं। दरअसल, अर्पिता एचसीएल फाउंडेशन के प्रोजेक्ट उदय के अंतर्गत सड़क एवं कामकाजी बच्चों की शिक्षा पर कार्य करने वाली महिलाओं के इस प्रोग्राम में शिरकत करने पहुचीं थीं।  

समझाया बच्चों को शिक्षा का महत्त्व

इस दौरान उन्होंने बच्चों से कविताये व गाने भी सुने और उन्हें पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर सीएमएस स्कूल की अध्यापिका ऋतू अग्रवाल ने भी बच्चों को शिक्षा का महत्त्व समझाया। वहीँ बच्चों ने भी जमकर अपने हुनर को प्रदर्शित किया एवं उन्हें आगामी होने वाली मिसेस इंडिया के लिए शुभकामनाएं दी।

ये रहीं मौजूद

सेंटर में तनुप्रिया गुप्ता, मिनाक्षी, तान्या, अजय व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। संस्था के निदेशक संजय गुप्ता ने भी अर्पिता को मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाए दी।