Women's day special : जानें देश की इन सशक्त नारियों के संघर्ष की कहानी

8 मार्च का दिन हर उस लेडी को समर्पित है जो घर के साथ साथ बहार भी अपने हौसले का लोहा मनवा रही है , आइये जानते हैं ऐसी ही कुछ महिलाओ के बारे में

Women's day special : जानें देश की इन सशक्त नारियों  के संघर्ष की कहानी

फीचर्स डेस्क।हमारे देश में कई ऐसी लेडीज़ हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और अपनी इंटेलीजेंसी से देश को अपने कारनामों से चौकाया है और कई ऐसी लेडीज़ के लिए मिसाल बनीं हैं जो सपने देखने मे डरतीं हैं या अपने सपनों के कंप्लीट न होने का कारण किसी और को मानतीं हैं।आज मै आपको उन लेडीज़ के संघर्ष की कहानी बताउंगी जिन्होंने न सिर्फ सपने देखें ,उनको सच भी कर दिखलाया ।तो आइए जानें इस आर्टिकल में हम लेडीज़ की ही भीड़ से निकली उन लेडीज़ के कारनामें जो कि हमारे लिए आदर्श सिद्ध हो चुकीं हैं।

लेडीज क्रू ने पूरा किया विश्व का सबसे लम्बा हवाई सफर 


इसे भी पढ़े- https://www.focusherlife.com/post/womens-day-special-Wherever-there-is-a-desire-it-turns-out-to-be-true-prooved


आज मै आपको  इतिहास के पन्नो में अपना नाम अमर करने वाली वो 4 लेडीज़ पायलटों की एक टीम के बारे में बताउंगी  जिन्होंने वर्ल्ड के सबसे लांग हवाई रुट नार्थ पोल पर उड़ान भर के दुनिया को सरप्राइज कर दिया । संडे 10 जनवरी को अमेरिका के सैन फ्रांसिसको से उड़ान भरी और नार्थ पोल से होती हुई इन लेडी पायलटों की टीम बैंगलोर के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर पहुँची और 16000 किलो मीटर की दूरी तय की और यकीनन इन लेडीज़ अचीवेरस का इंडिया में लैंड करते ही एयर इंडिया ने इनका तहे दिल से वेलकम किया।ये प्लेन पूरी तरह से लेडी पायलट ही चला रहीं थी और इस ब्रेव लेडी पायलेट के नाम हैं कैप्टन ज़ोया अग्रवाल,कैप्टन शिवानी,कैप्टन पापागरी तन्मई और कैप्टन आकांक्षा सोनवारे ।प्लेन को लीड करने वाली कैप्टन ज़ोया अग्रवाल थीं । बैंगलोर एयरपोर्ट की लेंडिंग के बाद ज़ोया ने बड़ी ही एक्साइटमेंट के साथ बताया कि आज हमने उत्तरी ध्रुव में उड़ान भरी और साथ ही साथ ऑल क्रू लेडी मेम्बेर्स के साथ इसे सक्सेज़फुली किया ।उनका ये मनना है कि कोई भी काम इंपॉसिबल नही है।बेशक ज़ोया का ये फर्स्ट रिकॉर्ड नहीं है इनसे पहले भी 2013 में इन्होंने बोइंग-777 उड़ान भरी और सबसे कम ऐज की लेडी का खिताब अपने नाम किया।

फर्स्ट लेडी फाइटर पायलट भावना कंठ 

फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ ने ट्यूसडे को दिल्ली में रिपब्लिक डे की परेड में आई.ए. एफ की झांकी में पार्ट लेने वाली फर्स्ट इंडियन वोमेन बन कर हमारे देश के गौरव को बढ़ाया ।इंडियन एयर फोर्स की झांकी में हल्के लड़ाकू विमान,हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर और सुखोई-30 लड़ाकू विमान का मॉक अप दिखा कर देश के लोगों को चौका दिया।भावना ने इंजीनियरिंग की स्टडी के बाद  जनवरी 2015 में  वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर की पोस्ट पर जॉइनिंग किया।भावना कंठ ने नवंबर 2017 में लड़ाकू स्क्वाड्रन जॉइन किया और मार्च 2018 में मिग -21 बाइसन पर भावना ने फर्स्ट फाइटर विमान उड़ाया।भावना प्रेजेंट में राजिस्थान के ऐरबेस मे पोस्टेड हैं। भावना को 2016 में अवनी चतुर्वेदी और मोहना सिंह के साथ इंडियन एयर फोर्स में शामिल किया गया।भावना ओनली 28 ईयर्स की हैं और वो इंडियन एयर फोर्स में  फर्स्ट लेडी लड़ाकू पायलटों में से एक हैं जिन्होंने रिपब्लिक डे की परेड में पार्ट लिया था। एयरफोर्स की टुकड़ी जिसमे 96 एयरमैन और 4 ऑफिसर शामिल थे उनका नेतृत्व फ्लाइट लेफ्टिनेंट तनिक शर्मा ने किया।एयरफोर्स की झांकी का टाइटल इंडियन एयर फोर्स-टच द स्काई विद ग्लोरी था।जिसमे के सारे मॉडल दिखाए गए।भावना दूसरे फ्लाइट जेट भी उडातीं हैं।उनको राफेल और सुखोई वॉर उड़ाना भी बहुत पसंद है।

मान्या सिंह फेमिना मिस इंडिया 2020 की बनी रनर अप 

हमारे देश के प्रति लेडीज़ ने भूमिका सिर्फ एक ही नही कई क्षेत्रों में निभाई है और हमारे देश का नाम ऊंचा किया है,और ऐसे ही हमारे देश के नाम को गौरवान्वित करने वाली एक लेडी हैं मान्य सिंह ।मान्या सिंह अभी लेटेस्ट में फेमिना मिस इंडिया 2020 के कॉम्पटीशन में रनर अप रहीं।वैसे तो कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां लेडीज़ ने अपनी फतह का परचम न लहराया हो लेकिन मैं ये जरूर कहूंगी की कुछ पाने के लिए कुछ खोना नहीं कुछ करना पड़ता है तभी ऐसी महिलाएं पूरे वर्ड में लेजेंट बन पातीं हैं।किसे पता था कि एक औटो ड्राइवर की बेटी का नाम इंडिया की सबसे ब्यूटीफुल लेडीज़ में शुमार होगा।आपको जान के ये फक्र होगा कि जब अपने इंडिया कंट्री की मान्या सिंह का नाम रनर अप के लिए अनाउंस किया गया तो सारा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया।मान्या के पिता का नाम ओमप्रकाश सिंह है और वो ऑटो रिक्शा ड्राइवर हैं।मान्या मानतीं हैं कि आज वो इस खिताब की हकदार हैं तो सिर्फ अपने पेरेंट्स के संघर्षों की ही बदौलत।मान्या उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के हाटा में रहतीं हैं ।इनके पिता ने बड़ी मेहनत से मकान बनवाया था ।मान्या की माँ  मनोरमा देवी टेलर हैं और कई बार मान्या की स्कूल की फीस भरने के लिए उनकी माँ को अपने गहने तक गिरवी रखें हैं।लेकिन मान्या ने भी अपने पेरेंट्स के संघर्षों को ज़ाया नही जाने दिया।जब 9 फरवरी की नाईट को ब्यूटी कॉन्टेस्ट आयोजित किया गया।वी.एल.सी.सी फेमिना मिस इंडिया 2020 के रिजल्ट ओपन हुए तो वो रनर अप रहीं ।मान्या का मानना है कि उनके माता पिता के संघर्ष और उनकी मेहनत दोनो ने मिल कर ये नया इतिहास रचा है।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और अपने नारी होने पर गर्व हुआ हो तो आप इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी सीरीज़ "वीमेन्स की बात फोकस हर लाइफ के साथ" के साथ जुड़ी रहें।आगे आपको वीमेन्स से रिलेटेड और भी बातें जानने को मिलेंगी और जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट http://focusherlife.com  के साथ।

picture credit-google