तुलसी दास जयंती के अवसर साहित्यकार डॉ अरुणा पाठक हुई सम्मानित

रीवा अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में रामकथा समिति द्वारा तुलसी व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। गोस्वामी तुलसीदास ने......

तुलसी दास जयंती के अवसर साहित्यकार डॉ अरुणा पाठक हुई सम्मानित

भोपाल। महान साहित्यकार तुलसी दास की जयंती के अवसर पर रीवा अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में रामकथा समिति द्वारा तुलसी व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। गोस्वामी तुलसीदास ने अनेक ग्रंथो की रचना की और रामचरित मानस लिख कर वो अमर हो गए। कार्यक्रम में तुलसी की दृष्टि में मानव धर्म एक शोध संगोष्ठी भी आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न विद्वानों ने अपने विचार प्रकट किये।

तुलसी के काव्य में और आज के समय पर मानव धर्म क्या है ?कैसा होना चाहिए? इस पर भी  विद्वानों के विचार विमर्श हुए। जिसमें रीवा जिले के कलेक्टर विधिक प्रभारी भोपाल ए के सिंह, डॉक्टर दिनेश कुशवाहा, सी बी सिंह , कविता पांडे, डॉक्टर अरुणा पाठक ने शिरकत की। समिति द्वारा सभी के उत्कृष्ट कार्य को सराहा भी गया सम्मानित भी किया गया जिसमें अरुणा पाठक द्वारा लिखित तुलसीदास जी का परिचय को भी सम्मानित किया गया।