राष्ट्रीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन, पुरुष वर्ग में राजस्थान महिला वर्ग में हरियाणा ने मारी बाजी

राष्ट्रीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन, पुरुष वर्ग में राजस्थान महिला वर्ग में हरियाणा ने मारी बाजी

वाराणसी। वाराणसी में आयोजित राष्ट्रीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में देश के इक्कीस प्रदेशों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें बालक वर्ग में राजस्थान ने उत्तर प्रदेश को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं द्वितीय स्थान पर उत्तर प्रदेश ने जगह बनाई के वही तृतीय स्थान पंजाब का रहा। बालिका वर्ग में हरियाणा ने महाराष्ट्र को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। महाराष्ट्र ने द्वितीय स्थान वही उत्तर प्रदेश की टीम तीसरा स्थान बनाने में कामयाब रही।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को पुरस्कार के रुप में 31 हजार द्वितीय स्थान को 21 हजार तृतीय स्थान कोई 11 हजार का चेक एवं प्रशस्ति पत्र शील्ड देकर नेशनल शूटिंग बाल के महासचिव रविंद्र तोमर के द्वारा सम्मानित किया गया। बेस्ट प्लेयर जसविंदर राजस्थान में जगह बनाई वहीं महिला वर्ग में हरियाणा की पूजा को बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार दिया गया कार्यक्रम के संयोजक तारकेश्वर यादव कार्यक्रम को सफलता पूर्ण वाराणसी में आयोजित किया। मुख्य रूप से मेकिंग द डिफरेंस फाउंडेशन के सचिव प्रिंस चौबे, इंटरनेशनल खिलाड़ी भैया लाल, शिव चरण सिंह, राजेश मिश्रा, उमेश पटेल, संजय पटेल, वीरेंद्र पटेल, अमरेंद्र विश्वकर्मा, रमेश राजभर और अजय चौबे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।