भारत विकास परिषद् ‘‘काशी’’ के सदस्यों ने ब्लड बैंक में रक्तदान किया

भारत विकास परिषद् ‘‘काशी’’ के सदस्यों ने रविवार को आई.एम.ए. बिल्डिंग लहुराबीर स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान किया...

भारत विकास परिषद् ‘‘काशी’’ के सदस्यों ने ब्लड बैंक में रक्तदान किया

वाराणसी। ‘‘मौका दीजिए अपने खून को औरों के रगां में बहने का, ये लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में एक साथ जिन्दा रहने का’’ सेवा सूत्र के साथ भारत विकास परिषद् ‘‘काशी’’ के सदस्यों ने रविवार को आई.एम.ए. बिल्डिंग लहुराबीर स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान किया। अवसर था भारत विकास परिषद् काशी प्रान्त द्वारा आयोजित रक्तदान महादान अभियान के शुभारम्भ का। सूच्य हो कि इस महा-रक्तदान अभियान के माध्यम से काशी प्रान्त में 1100 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इस अवसर पर दो दम्पति रवि प्रकाश जायसवाल (प्रांतीय सचिव), ममता जायसवाल एवं संजीव खेमका प्रीति खेमका सहित कई सदस्यों ने रक्तदान किया। भाविप के ध्येय सेवा, सम्पर्क, समपर्ण, सहयोग व संस्कार का ही परिणाम रहा की भाविप ‘‘काशी’’ शाखा के सदस्य परिवारों की अगली पीढ़ी ने भी उत्साह पूर्वक रक्तदान किया। साथ ही पुनीत अग्रवाल ने 40वीं बार रक्तदान किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रांतीय सचिव रवि प्रकाश जायसवाल, प्रांतीय सेवा सप्ताह संस्कृति प्रकल्प प्रमुख विशाल कपूर, अध्यक्ष अमित अग्रवाल, सचिव गौरव गुप्ता, प्रांतीय महिला संयोजिका सुप्रिया जरिया, महिला संयोजिका रश्मि शाह, संतोष जरिया, रजत मोहन पाठक, राकेश कालरा, प्रवीन अग्रवाल, संजीव खेमका, प्रीति खेमका, रश्मि शाह, कृष्णा अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल आदि ने सहभागिता की।