पूर्व माध्यमिक विद्यालय पंचोपीरान कूरेभार में मीना का मनाया गया जन्मदिन

इस मंच के जरिए बालिकाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देने के साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है

पूर्व माध्यमिक विद्यालय पंचोपीरान कूरेभार में मीना का मनाया गया जन्मदिन

सुल्तानपुर। मीना मंच विद्यालयों में बालिकाओं के लिए एक ऐसा मंच है जो उन्हें अपनी बात को खुलकर कहने के अवसर देता है। यह बालिकाओं को षिक्षा से जुड़ने, नियमित विद्यालय आने और लिंग आधारित भेदभावों के प्रति सजग रहने में प्रोत्साहित करता है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से राज्य में लड़कियों के मीना की शुरुआत की गयी है। इस मंच के जरिए बालिकाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देने के साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में शनिवार को सुल्तानपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पंचोपीरान कूरेभार सुल्तानपुर में बालिकाओं की शिक्षा, शोषण के विरुद्ध उनको तैयार करना और बालिका के रोजगार के लिए उनको तैयार करना जैसे विषय पर मीना मंच का आयोजन किया गया। बता दें कि बालिका सशक्तिकरण पर आधारित मीना मंच का संचालन किया गया।

इस दौरान मीना मंच की सुगमकर्ता सीमा सिंह ने मीना का जन्मदिन बहुत ही धूम धाम से मनाया। जिसमे मीना ने अपने तोते के साथ केक काटा और अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। जिसमे मीना मंच की सभी पदाधिकारी भी मौजूद थे।