गेस्ट के लिए कुछ नया ट्राई करना है तो बनाये तिल और गुड़ की शाही गुलाब बर्फी

आज हम आप के लिए तिल और गुड़ से बनी एक शाही बर्फी की डिश ले कर आये हैं। इसमें काले और सफ़ेद दोनों तरह के तिल का इस्तेमाल किया गया है। नारियल का बुरादा , मिल्क पाउडर और गुलाब की पत्तियां इसको रॉयल लुक देती है ,आइये जाने इसकी रेसिपी   ........

गेस्ट के लिए कुछ नया ट्राई करना है तो बनाये तिल और गुड़ की शाही गुलाब बर्फी

फीचर्स डेस्क। गुड़ और तिल के बहुत सरे हेल्थ बेनिफिट्स हैं। ख़ासकर ठंड में गुड़ और तिल बहुत फायदेमंद होता है। शरीर को गर्मी देता है ,मौसमी  बिमारियों से बचाता है, मीठे का हैल्थी ऑप्शन है और भी बहुत कुछ कैल्शियम, आयरन, मिनरल्स का भण्डार । तिल और गुड़ से अलग-अलग तरह की डिशेस बनाई जाती है। आज हम आप के लिए तिल और गुड़ से बनी एक शाही बर्फी की डिश ले कर आये हैं। इसमें काले और सफ़ेद दोनों तरह के तिल का इस्तेमाल किया गया है। नारियल का बुरादा , मिल्क पाउडर और गुलाब की पत्तियां इसको रॉयल लुक देती है ,आइये जाने इसकी रेसिपी   

जरूरी सामग्री