क्या आपने अपने बच्चों को इंटरनेट यूज़ से रिलेटेड ये इंपोर्टेंट इन्फॉर्मेशन दी हैं?

इस आर्टिकल के थ्रू हम आपको बताते हैं कि आपको ऐसी कौन सी इन्फॉर्मेशन अपने बच्चों को इंटरनेट से रिलेटेड देनी है जिससे बच्चे स्मार्टली इंटरनेट का यूज कर पाएँ।

क्या आपने अपने बच्चों को इंटरनेट यूज़ से रिलेटेड ये इंपोर्टेंट इन्फॉर्मेशन दी हैं?

फीचर्स डेस्क।आजकल इंटरनेट का ही ज़माना है।जो भी काम आज कल होते हैं वो इंटरनेट के ही माध्यम से होते हैं।यहाँ तक कि बच्चों की आज कल ऑनलाइन क्लासेज होती हैं तो उसमें भी इंटरनेट का बहुत ही इंपोर्टेंट रोल है और तो और क्लासेज के बाद बच्चे ऑनलाइन गेम्स भी खेलते हैं जिसमें भी इंटरनेट का मैक्सिमम यूज होता है ।कुल मिला के आज कल जो भी वर्क होता है उसका पूरा क्रेडिट इंटरनेट को ही जाता है लेकिन इस बात का ध्यान हर पेरेंट्स को रखना होगा कि जब भी आपके बच्चे इंटरनेट का यूज करें तो कुछ बेसिक इन्फॉर्मेशन उनको हो जिससे आप और आपका बच्चा किसी भी डिफिकल्टी में न फँसे।तो आइए इस आर्टिकल के थ्रू हम आपको बताते हैं कि आपको ऐसी कौन सी इन्फॉर्मेशन अपने बच्चों को इंटरनेट से रिलेटेड देनी है जिससे बच्चे स्मार्टली इंटरनेट का यूज कर पाएँ।

अननेसेसरी ब्राउज़र ओपन न करें

क्या होता है कि जब बच्चों की क्लासेज एन्ड हो जाती हैं तो बच्चे गेम्स ओपन करने के चक्कर में ब्राउज़र ओपन करने लगते हैं जो कि गलत है ।कोई भी पेज ओपन कर के देखने से उनके दिमाग मे गलत असर होगा और वो अपने आप को डिस्टर्ब फील करेंगे तो इसके लिए आपका अवेयर रहना बेहद इंपोर्टेंट है।

प्राइवेट इन्फॉर्मेशन को इंटरनेट पर न करें शो

आपका अपने बच्चों को ये भी बताना बहुत इंपोर्टेंट है कि अपनी या अपनी फैमिली से रिलेटेड कोई भी इन्फॉर्मेशन इंटरनेट में शो नही करनी चाहिए क्योंकि ऐसी पर्सनल इन्फॉर्मेशन का मिसयूज़ कब कौन कर ले आपको पता भी नहीं चलेगा।ऐसे कई सारे फ्रॉड लोग इंटरनेट के ज़रिए सारी पर्सनल इन्फॉर्मेशन को ले कर आपको ब्लैकमेल भी कर सकते हैं तो आपका अपने बच्चों को इसके लिए भी अवेयर करना बहुत इंपोर्टेंट है।

स्टडी और गेम्स से रिलेटेड एप्लिकेशन ही करें डाउनलोड

मान लीजिए कि आपका बच्चा जाने अनजाने अपने इंटरेस्ट का कोई गेम या कोई स्टडी से रिलेटेड कोई एप्लिकेशन सर्च करे और कुछ फेक एप्लिकेशन या पेज ओपन हो जाये जो कि आपके बच्चे के माइंड पर बुरा असर डाले तो इससे तो अच्छा ये है कि आप ही अपने बच्चे की रिकवायर्मेंट और इंटरेस्ट के अनुसार स्टडी और गेम्स से रिलेटेड एप्लिकेशन डाउनलोड कर दें और उसे ये भी बताएं कि कोई भी एप्लिकेशन डाउनलोड करना और हर कोई पेज ओपन करना सही नही है ।

ऑनलाइन फ्रेंडशिप से रहें दूर

अपने बच्चों को आप ये भी बताएं कि हर किसी से ऑनलाइन फ्रेंडशिप करना भी सही नहीं होता क्योकि कई बार जिनको हम अपना फ्रेंड समझ रहे होते हैं वो कोई फेक पर्सन होता है और बच्चों के भोलेपन का फायदा उठा के घर की पर्सनल बातें जानने की कोशिश करता है और जिसके कारण कई बार बहुत बड़ा नुकसान भी हो जाता है ।इसी के साथ बच्चों को ये भी बताना इंपोर्टेंट है कि अगर कोई आपसे  कहे कि वो आपके मम्मी पापा का फ्रेंड है और उनको बहुत अच्छे से जानता है तो ये बात उनको ज़रूर बतायें।

कोई लिंक और पासवर्ड शेयर न करें

कई बार क्या होता है कि बच्चे अपनी ऑनलाइन क्लासेज लेते टाइम अपना क्लास लिंक अपने अदर फ्रेंड्स को खेल खेल में भेज देते हैं और वो लिंक जॉइन कर के क्लास को डिस्टर्ब करते हैं जो कि बिल्कुल भी सही नही है ।अपने बच्चों को बतायें कि आपकी मेडम ने क्लास लिंक आपको भेजा है और वो लिंक आपको किसी को भी शेयर नहीं करना है और ऐसा करना एक तरह के क्राइम का ही रूप है और साथ साथ अपने बच्चे को ये भी बतायें कि पासवर्ड सीक्रेट होता है उसे किसी को भी नही बताना चाहिए।

बच्चों को न करने दें ऑनलाइन शॉपिंग

आज कल ऑनलाइन शॉपिंग का बहुत क्रेज़ है जिसके चलते बड़े तो क्या बच्चे भी अट्रैक्ट हो रहे हैं और जिसके कारण  बच्चे बड़ों को ऑनलाइन शॉपिंग करते देखते हैं तो वो भी अट्रैक्ट होते हैं और अपने अधकचे ज्ञान से अपने पसंद की चीज़ें बुक कर लेते हैं जिससे क्या होता है कि एक बहुत बड़ा अमाउंट अननेसेसरी ही वेस्ट हो जाता है ।तो कोशिश कीजिये कि ऑनलाइन शॉपिंग करने से अपने बच्चों को आप मना कीजिये और फ्यूचर के लिए उनको ऑनलाइन शॉपिंग की नॉलेज  ज़रूर दीजिए जिससे बच्चों को भी उससे रिलेटेड नॉलेज हो जाये।