कंपोजिट विद्यालय वैशाली शुरू हुआ ग्रीष्मकालीन सात दिवसीय कैंप

कंपोजिट विद्यालय वैशाली शुरू हुआ ग्रीष्मकालीन सात दिवसीय कैंप

गाजियाबाद। कंपोजिट विद्यालय वैशाली सेक्टर 5 गाजियाबाद में सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन कैंप की शुरुआत शनिवार को हुई। यह कैंप 26 मई तक चलेगी। बता दे कि यह ग्रीष्मकालीन कैम्प का आयोजन अगस्तया इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। इस कैंप में बच्चों को विज्ञान के मॉडल बनाना सिखाया जाएगा एवं ब्रेन स्टॉर्मिंग क्रियाविधि भी कराई जाएंगी। इस ग्रीष्मकालीन कैंप का उद्घाटन पार्षद राजकुमार भाटी द्वारा स्कूल प्रधानाचार्य शादाब कमर, कविता वर्मा रेखाराज, पुष्पा रानी एवम अगस्तया इंटरनेशनल फाउंडेशन की तरफ से  शंकर शर्मा की उपस्थिति मे किया गया।

इस दौरान पार्षद ने बताया कि इस तरह के कैंप करने से बच्चों में विशेष कार्यों को करने की रुचि उत्पन्न होगी और बच्चे मानसिक रूप से मजबूत होंगे। इस कैंप में लगभग 50 बच्चे प्रतिभाग करेंगे। कविता वर्मा ने बताया कि इस समर कैंप में विज्ञान के साथ आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस और म्यूजिक की शिक्षा भी दी जाएगी।